Mithali Raj to retire from T20 Internationals after England series | वनइंडिया हिंदी

2019-02-06 25

India’s most experienced women’s cricketer, Mithali Raj, could call it quits on her T20 International career after the home series against England. It has been learnt that Mithali is contemplating retirement from the shortest format of the game as she wants to focus on her One Day International (ODI) career. Mithali is the captain of the Women’s ODI team and wants to give Harmanpreet Singh the chance to stamp her authority on the T20 team for the 2020 T20 World Cup.

#MithaliRaj #T20I #RetirementFromT20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं। हालांकि वो वनडे में टीम की कमान संभालती रहेंगी। खबरों की अगर मानें तो 6 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेली जानी है। खबरों की मानें तो अगर मिताली को इस टीम में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया तो फिर वो इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकती हैं